विश्व का एक मात्र 40 से 42 घण्टे तक चलने वाला दुल्दुल का कदीमी जुलूस उठा

विश्व का एक मात्र 40 से 42 घण्टे तक चलने वाला दुल्दुल का कदीमी जुलूस उठा।

वाराणसी

मोहर्रम का 40 से 42 घण्टे तक चलने वाला विश्व का एक मात्र दुलदुल का कदीमी जुलूस बतारीख 26-05-2023 सायं 5:00 बजे वक्फ इमामबाड़ा वाका मोहल्ला सराय सिताब राय कच्ची सराय हल्का चौक से मुतवल्लो सैयद इकबाल हुसैन एडवोकेट के जेरे इन्तेजाम अपनी पिछली शान व शौकत के साथ उठेगा। हमेशा की तरह जुलूस को लाडले हसन सैयद हैदर हुसैन जफर हसन सगीर हसन शकील अहमद जादूगर व सकलैन हैदर वगैरह की देख रेख में अन्जुमन जवादिया बनारस नौहा मातम करती हुई ले जायेगी। जुलूस नई सड़क काली महल माताकुण्ड पितरकुण्डा फातमान चेतगंज औसानगंज जैतपुरा दोसीपुरा दारानगर बहेलिया टोला पठानी टोला हनुमान फाटक लाट भैरव चौहट्टा लाल खाँ गाय घाट ठठेरी बाजार चौक दालमण्डी पत्थर गलिया होता हुआ तीसरे दिन करीब सुबह 10 बजे वापस उक्त इमामबाड़े पहुँचकर समाप्त होगा। जुलूस में हाथी ऊँट बैण्ड बाजा शहनाई, ढोल ताश काफी तादाद में रहता है। यह इत्तिला मुतवल्ली सैयद इकबाल हुसैन एडवोकेट ने दी है।एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडे चौक थाना प्रभारी दशाश्वमेध थाना प्रभारी लक्सा थाना प्रभारी चेतगंज थाना प्रभारी अपने टीम के साथ सभी चौकी इंचार्ज उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks