
एटा ! आज मगंलवार को वीरागंना पूर्व सांसद फूलन देवी के शहादत दिवस पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सजंय निषाद कैबिनेट मिनिस्टर के आव्हान पर एटा कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ञापन एसडीएम रामनयन को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप द्वारा निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिहं कश्यप की अगुयाई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सौंपकर पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या का पर्दाफाश करने के लिऐ सीबीआई जांच की मांग की गयी ! इसके साथ ही पूर्व सांसद फूलन देवी की सपा पोषित माफियाओ से संपत्ति को मुक्त कराकर उनकी मां के नाम दर्ज की जाऐ व वीरागंना फूलन देवी के गांव को आदर्श गांव घौषित करने एवं फूलन देवी के नाम पर महिलाओं के लिऐ सैल्फ डिफेंस सेटंर खोलने तथा वीरागंना फूलन देवी की मां को एक सांसद की माता का अधिकार दिऐ जाने की मांग की गयी ! ञापन देने वालों में श्याम कश्यप जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा निषाद पार्टी , गुलजारीलाल कश्यप , उमाशंकर कश्यप , राजबहादुर कश्यप, रामेश्वरदयाल जाटव , भीष्मपाल सिहं , रामप्रकाश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे !