बिग ब्रेकिंग
5 माह
से अवसाद से जूझ रहे ब्रिटिश नागरिक की आगरा में उपचार के दौरान मौत

फरवरी माह से आगरा के मानसिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केंद्र में भर्ती था ब्रिटिश नागरिक श्याम जिन रिच बटुक मेहता
ब्रिटिश ऑथर श्याम जिनरिच बटुक मेहता द्वारा लिखित कई पुस्तक है लोकप्रिय
हालत बिगड़ने पर मानसिक अस्पताल से आज सुबह ही भर्ती कराया गया था एसएन मेडिकल कॉलेज में
इलाज के नाम पर भारत सरकार और ब्रिटिश सरकार के बीच में बने रहे मतभेद
दोनों ही देशों के विवाद के चलते ब्रिटिश लेखक श्याम जिनरिच बटुक मेहता की हुई मौत.
प्रशासन और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान प्रबंधन ने साधी चुप्पी