
फर्रुखाबाद में रेलवे गेट खोलने से मना करने पर विधायक पुत्र का उत्पात
फर्रुखाबाद, ।बल्लूपुर स्टेशन पर मालगाड़ी के लिए बंद किया गया गेट खोलने से मना करने पर समर्थकों सहित विधायक पुत्र ने उत्पात मचाया। गेटमैन के केबिन में घुसकर गाली गलौज किया और मारपीट की। मामले में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
बल्लूपुर स्टेशन पर सिरसा निवासी संतोष कुमार की गेटमैन के रूप में तैनाती है। गेटमैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 20/21 जुलाई को उसकी ड्यूटी थी। सुबह 5.33 बजे स्टेशन मास्टर के आदेशानुसार उसने मालगाडी के लिए गेट बंद किया था। तभी एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिस पर विधायक लिखा था गेट के पास आई, गाड़ी से उतरकर कुछ लोग आए और जबरन गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे। जब उसने गेट खोलने से मना किया तो पांच छह लोग गाली देते हुए केबिन में घुस आए और उसे मारने लगे। गेटमैन का कहना है कि हमलावरों में एक पुलिस की वर्दी में था। एक हमलावर सूरज है जो कि अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर का बेटा है। अलींगज के सूरज, एटा के रामनगर निवासी सौरभ और कनेसर निवासी ऋषभ के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि हमारा पुत्र सुबह राजा का रामपुर गया था। वह थाने पर खड़ा था। इसी समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर आया। उसने पुत्र पर चढ़ा दिया। इसे गाड़ी से पीछा किया गया तो वह बल्लूपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया। स्टेशन क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर को निकाल दिया और फाटक बंद कर दिया। जानबूझकर ट्रैक्टर भगा दिया। ट्रैक्टर चालक का वह कोई मिलने वाला था रिश्तेदार है। जबकि ट्रेन आने का कोई समय नहीं था।