फार्म हाउस में चल रहा था देह व्यापार पश्चिम बंगाल की तीन युवतियां समेत 12 गिरफ्तार

#Agra….

फार्म हाउस में चल रहा था देह व्यापार
◾पश्चिम बंगाल की तीन युवतियां समेत 12 गिरफ्तार
◾ताजमहल का शहर देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने एक फॉर्म हाउस पर छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। यहां से फार्म हाउस संचालक और तीन युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई तीनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। इनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। 
मुखबिर की सूचना पर एएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार शाम कमला फार्म हाउस में छापा मारा। पुलिस के छापे से भगदड़ मच गई। तलाशी के दौरान अगल-अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यह फार्म हाउस अशोक राणा का है। सचिन, परम, विष्णु और विजय ने इसे लीज पर ले रखा है। ये चारों प्रदीप और रणवीर के माध्यम से दूसरे शहरों से युवतियां को यहां लाते थे। फॉर्म हाउस में देह व्यापार कई दिनों से चल रहा था। 

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks