विघुत विभाग के एसई के कार्यालय का भानु प्रताप सिंह ने किया घेराव मचा हड़कंप

एटा बिग ब्रेकिंग

विघुत विभाग के एसई के कार्यालय का भानु प्रताप सिंह ने किया घेराव मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल कर रहें एसई राजकुमार सिंह

किसानों को लूट रहा विघुत विभाग

विजिलेंस के जेई अतुल यादव पर भड़के किसान नेता भानु प्रताप

विघुत विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड करनें की दी भानु प्रताप ने चेतावनी

सीएम योगी एटा के लुटेरें अफसरों को सस्पेंड करें नही आन्दोलन तेज होगा,

एटा में विघुत विभाग व विजिलेंस के खिलाफ अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार सिंह का भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने किया घेराव विजिलेंस के दुआरा व अधीक्षण अभियन्ता की लापरवाही से गरीब किसानों पर फर्जी एफआईआर दर्ज करानें को लेकर भानु प्रताप नाराज हो गयें और तय समय पर अधीक्षण अभियन्ता के कार्यालय का घेराव कर अन्दर आफिस में दो घंटा तक कब्जा कर लिया ,

  • उधर एटा में कलेक्ट्रेट पर कमिशनर साहब की मीटिंग थी, उसमें जिला प्रशासन विजी था, भानु प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यालय में अन्दर घुसकर फोन कर दिया कहाँ कि जल्दी आफिस में आज जाओं अन्यथा कार्यालय को तहस नहस कर देगें किसान , भानु प्रताप सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, थोडी देर बाद अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार सिंह को एडीएम प्रशासन आलोक कुमार ने मौके पर भेजा तब जाकर भानु प्रताप सिंह से बातचीत कराई और अधीक्षण अभियन्ता के सामनें ही मीडिया से मुखातिब हुए और कहाँ एसई राजकुमार सिंह अपना खुद ट्रान्सफर करा लें अन्यथा जब तक मुख्यमंत्री सस्पेंड नही करेगें तब तक भानु प्रताप सिंह का घोर आन्दोलन चलता रहेगा,
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने में जुटी हैं विजिलेंस व एसई, फिर एसई को चेतावनी देते हुए अपने काफिलें के साथ, कलेक्ट्रेट पर पहुंच गयें एडीएम आलोक कुमार से गुस्सा हो फिर कमिश्नर के आगमन था, तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के समझानें के बाद भानु प्रताप सिंह मान गयें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उन्हे आश्वासन दिया कि बिजली की समस्याओं का समाधान हमारें ऊपर छोड दीजिए करा दिया जाएगा, कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कमिशनर के घेराव करने की चेतावनी पर कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया था,
    इस दौरान, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हर्ष बृजवासी, राम प्रताप सिंह रामू युवा किसान नेता ,सुखवीर सिंह, आकाश, प्रशान्त यादव, सोनी वशिष्ठ, आदि मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks