बाबा बुलडोजर सरकार के नियमों को  ताख पर रख रहे हैं कुछ LDA के कर्मचारी

ब्रेकिंग लखनऊ*

*बाबा बुलडोजर सरकार के नियमों को  ताख पर रख रहे हैं कुछ LDA के कर्मचारी*

*लखनऊ विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखा रहे हैं बिल्डर..*

*लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आंखों मे बांध रखी काली पट्टी..*

*रिहायशी इलाके में खोदा गया बेसमेंट दे रहे हैं बड़े हादसे को दावत..*

*पुराने लखनऊ में अवैध बिल्डिंग और बिल्डरो का बोलबाला…*

*सूत्रों की माने तो लखनऊ विकास प्राधिकरण की नोटिस आने के बावजूद भी हो रहा है निर्माण*

*जेई और AE के मिलीभगत से पुराने लखनऊ में फल फूल रहा है अवैध निर्माण..*

*आखिर लखनऊ विकास प्राधिकरण की क्यों नहीं पड़ती इन अवैध निर्माणों पर नजर…*

*कई फिट गड्ढे बेसमेंट के साथ अवैध कमर्शियल कंपलेक्स के साथ किया जा रहा है निर्माण…*

*देखने वाली बात यह है क्या लखनऊ विकास प्राधिकरण लगा पाएगा ऐसे बिल्डरों पर लगाम या यूं ही अवैध बिल्डर बिल्डिंगों का निर्माण कर हादसे को देते रहेंगे दावत..*

*थाना सआदतगंज क्षेत्र में कैम्पल रोड चोर घाटी पेट्रोल टंकी के सामने वाली गली मैरिज लोन के बगल में बिना कोई डर के कर रहे अवैध निर्माण… दबंग बिल्डर*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks