
बढ़ते गंगा जल स्तर पर आला अधिकारी पहुंचे मौके पर।
कासगंजजनपद में गंगा के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित थाना सिकन्दर पुर वैश्य क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला खिमाई व म्यूनी पहुंच गये जहां उन्होंने वहां राहत चौकी और बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों , अधिकारियों और वहां के निवासियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एस डी एम पटियाली , तहसीलदार पटियाली , प्रभारी निरीक्षक सिकन्दर पुर वैश्य को भी बाढ की स्थिति में आवश्यक सामग्री के प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए।