मौहर्रम/श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना मारहरा पर पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

एटा– श्री शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ के द्वारा जनपद एटा के थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत कल्याणी कॉलेज में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई तथा सभी से शान्ति पूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी । मौहर्रम/श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना मारहरा पर पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

  1. जनपद एटा के थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत कल्याणी कॉलेज में श्री शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन श्री आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, सीओ सदर श्री सुनील कुमार त्यागी थानाध्यक्ष मारहरा श्री सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में आगामी त्यौहार मोहर्रम और कावड़ यात्रा के मद्देनजर मारहरा के संभ्रांत लोगो के साथ कल्याणी कॉलेज में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
  2. इस दौरान क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन/पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संवेदनशील मौहल्लों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ संवाद करे तथा क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर कानून एवम् शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करे ।
  3. मीटिंग में उपस्थित सभी ताजियादारों, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधान आदि से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से विगत मोहर्रम त्यौहार के सम्बन्ध में उनका फीडबैक लिया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान कोई भी ताजिया/जुलूस बिना अनुमति के ना निकाला जाए तथा निकलने वाले ताजिया/जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें।
  4. लोगों को बताया गया कि परंपरागत तरीके से ही ताजिया निकाले जाए, पूर्व की भांति ताजिया जिन मार्गों से निकाले जाते है वही से निकाले जाए उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया जाए तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई, चौडाई आदि में कोई फेर-बदल ना किया जाए । तथा ताजिया/जुलूस के दौरान कोई भी अस्त्र/शस्त्र लेकर नही चलेगा और ना ही नशा का सेवन करेगा । इसी क्रम में उपस्थित ताजियादारों को ताजिया/जुलूस के साथ स्वंय सेवकों को लगाने एवं उनके नाम व मोबाइल नंबर की सूची थाने पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
  5. सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु बताया गया । तथा बताया गया कि पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे ।
  6. मीटिंग के उपरांत महोदय द्वारा थाना मारहरा का भी किया निरीक्षण कर संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks