खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का हुआ समापन

खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का हुआ समापन

कौशाम्बी जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 वी स्टेट फिडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रानी गार्डन पूरामुफ्ती काजीपुर में 14 जुलाई से 17 जुलाई तक किया जा रहा है इस प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया गया है

सचिव राघवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 150 खिलाड़ियों ने दस जिलों से वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, फतेहपुर, प्रयागराज आदि से प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता सात चक्र में की गई पहला स्थान मुरादाबाद के सौंदर्य प्रभाकर दूसरे स्थान पर नोएडा के अजय संतोष तीसरे स्थान पर आगरा के भारत बंसल और चौथा स्थान पर आगरा के संचय दुबे रहे पांचवें स्थान पर प्रयागराज के स्पर्श यादव छठा स्थान पर गाजियाबाद की शुभी गुप्ता सातवें स्थान पर आगरा के श्रेयस सिंह आठवें स्थान पर वाराणसी के गोविंद कुमार नौवे स्थान पर कानपुर के दीपक कतियार दशवे स्थान पर वाराणसी के माज इकबाल रहे

बालिका वर्ग में झांसी की पूर्वी राजपूत दूसरे स्थान पर प्रयागराज की संचिता तीसरे स्थान पर वाराणसी की जबानी पाठक और आयु वर्ग 7 में पहले स्थान पर प्रयागराज के शिवाय सिंह रहे दूसरे स्थान पर कौशांबी के श्री हरि तीसरे स्थान पर प्रयागराज के संस्कृति यादव रहे इसी तरह आयु वर्ग 09 में पहले स्थान पर वाराणसी के मथुरा के पर्व चौधरी दूसरे स्थान पर कौशांबी के शिवाय गुप्ता तीसरे स्थान पर वाराणसी के पर्थ टिकीमाने रहे

आयु वर्ग 11में पहले स्थान पर प्रयागराज अछत गुप्ता दूसरे स्थान पर शिवांक खरे और आयु वर्ग 13 में पहले स्थान पर प्रयागराज के अर्नव अग्रवाल दूसरे स्थान वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी तीसरे स्थान पर लखनऊ के संयम श्रीवास्तव रहे आयु वर्ग में 15 में पहले स्थान पर वाराणसी के केशव सहगल दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिवांश केसरवानी तीसरे स्थान पर कानपुर के ओजस सक्सेना रहे कौशांबी में पहले स्थान पर अनुभव साहू दूसरे स्थान पर प्रणव शुक्ल तीसरे स्थान पर प्रियांशु श्रीवास्तव रहे स्कूल में प्रथम स्थान वाराणसी सनबीम वरूना वाराणसी दूसरे स्थान प्रयागराज सेन्टर जोसेफ स्कूल रहा तीसरे स्थान पर प्रयागराज खेल गांव और चौथे स्थान पर क्राइस्ट ज्योति रही समापन समारोह में सचिव राघवेन्द्र, ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार, चन्द्र प्रकाश स्वाधा आदि मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks