बाबा गणिनाथ निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन देवघर विधायक नारायण दास के द्वारा

देवघर : 16 जुलाई: अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा देवघर जिला इकाई के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला देवघर मैं अजगैबीनाथ से चलकर देवघर पहुंचने वाले कांवरियों को सहायता हेतु बाबा गनिनाथ निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन माननीय विधायक नारायण दास के कर कमलों द्वारा फीता काट कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ! विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज झा झारखंड मुक्ति मोर्चा, महेश राय आजसू केंद्रीय सचिव, रवि केशरी कांग्रेस नगर अध्यक्ष, ध्रुव प्रसाद साह राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा , के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ! माननीय विधायक ने उद्घाटन करते हुए कहा कि अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा हलवाई समाज सदियों से समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाते रहे हैं !इस वर्ष जब तक यह मेला रहेगा कब तक जितने भी सेवा शिविर खुले हैं उनमें सबसे उत्तम व्यवस्था इस शिविर में होगी! इस शिविर में फर्स्ट एड के साथ शरबत पानी, फल, दवाई इत्यादि की सुविधाएं हैं! श्री महेश राय ,श्री रवि केसरी ,सूरज झा , ध्रुव प्रसाद साह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर ऐतिहासिक होगा हर प्रकार की सुख सुविधा से सुसज्जित सेवा शिविर लगातार 51 दिन तक फल, पानी, चाय, दवा, शरबत वितरण एवम रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध है!समाज के सहयोग से चलने वाले इस शिविर में समाज के हर वर्ग के लोग दान देकर पुण्य की भागी बनें! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार, जिला सचिव अजीत साह, जिला कोषाध्यक्ष गणेश साह, पुर्व युवा राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता, शंकर साह, महेश साह, विजय गुप्ता, संदीप विवेक, राही प्रसाद गुप्ता, आदित्य कुमार, उदय चक्रबर्ती, मनोज कुमार, बिशु, पप्पु गुप्ता, अमित गुप्ता, विक्रम गुप्ता, नागेंद्र साह, सदानंद गुप्ता, सोहन लाल साह, सोनू गुप्ता, मोती साह, जितेंद्र चौधरी, संजय गुप्ता, दीपक जसवाल, नकुल साह, संजय साह, प्रभुनाथ गिरी, पवन गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे!