
लूट में शामिल ०२महिलाओं सहित ,०२ लुटेरे गिरफ्तार, ईको सहित लूट का सामान बरामद।
थाना कासगंज के अन्तर्गत दिनांक १३ जुलाई को पंकज नाम के एक व्यक्ति ने थाना कासगंज में एक लिखित तहरीर दी कि वह अपनी ससुराल श्याम पुर थाना मिरहची एटा से अपने गांव वमनी बदायूं वापस जा रहा था कि मिरहची बस स्टैंड पर बस का इन्तजार कर रहा था कि एक ईको गाड़ी आकर रुक गई जिसमें हमसे पूछा कि कहां जाना है हमने बदायूं जाना बताया तो उसने हमें हमारी पत्नी ,दो बच्चों एवं हमारे चाचा के लड़के नन्नू पुत्र होरी लाल को बदायूं के लिए बैठा लिया गाड़ी में तीन महिलाएं और चालक के अलावा तीन आदमी और बैठे थे जिससे हमें और विश्वास हो गया , लेकिन कासगंज से तीन किलोमीटर दूर नदर ई के पास एक व्यक्ति ने हमें तमंचा दिखाकर हमसे ३२०० रु , एक चांदी की करधनी , तथा पैरों की पायजेब लूट ली और हमें गाड़ी से उतार कर गाड़ी लेकर भाग गए।
पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर मुअसं ४८०/२३ धारा ३९२ में दर्ज कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस ने मोनू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम मंदिर नगला थाना मडराक , अलीगढ़ , रिंकू पुत्र चन्द्र पाल निवासी ग्राम जोगी पुर , हापुड़ , पिंकी पत्नी मोनू , पूनम पत्नी बंटी निवासी , जवां सब्जी मंडी के पास अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से लूटे गए ८४० रुपए , सफेद धातु की करधनी , तथा ०२पायजेब , तथा चोरी की एक ईको कार बरामद कर ली।