सपा शासनकाल में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने हड़पी ग्राम पंचायत की जमीनें: राजू आर्य

सपा शासनकाल में पूर्व ब्लाक प्रमुख ने हड़पी ग्राम पंचायत की जमीनें: राजू आर्य

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख पर करोड़ों की सरकारी जमीन घोटाले व स्टांप चोरी का आरोप, राजू आर्य ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज की जांच की मांग
एटा। अपना दल (एस) के जिला प्रभारी एवं भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती प्रार्थना पत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख मारहरा अनिल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजू आर्य ने शिकायतीपत्र में सपा शासनकाल में राजनीतिक प्रभाव तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से ग्रामसभा के स्वामित्व की सार्वजनिक भूमि को गलत तरीके से एक्सचेंज करने का आरोप लगाया है तथा करोड़ों रुपए के स्टांप की चोरी भी की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उल्लेख किया गया है कि माफिया अनिल यादव की कई शिक्षण संस्थाएं व अन्य संस्थाएं भी चल रही है जिसमें प्रमुख रुप से नगर पंचायत मिरहची में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज तथा ग्राम पंचायत गिरौरा में आदर्श जनता इंटर कॉलेज एंव ग्राम पंचायत गिरौरा में ही आदर्श जनता डिग्री कॉलेज तथा ग्राम पंचायत धिरामई 5 बिस्वा में एक पक्की चिमनी ईट भट्टा भी चल रहा है, यह ईंट भट्टा पूरी तरह से कागजों में हेरा फेरी के जरिए ग्राम पंचायत की जमीन पर संचालित है।
राजू आर्य ने शिकायती पत्र में आगे उल्लेख किया है कि अनिल यादव समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता है तथा काफी दबंग व्यक्ति है। सपा शासनकाल में अनिल यादव ग्राम समाज की जमीनों को हथियाने के लिए अपनी दबंगई के प्रभाव से राजस्व एवं चकबंदी विभाग के अभिलेखों में परिवर्तन कराकर ग्रामसभा के स्वामित्व की जमीनों पर कब्जा जमाने में सफल होता रहा है।
वर्ष 2000 से लेकर 2012 तक अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल का अनैतिक लाभ लेते हुए राजस्व विभाग की मिलीभगत के तहत ग्राम पंचायतों के निजी स्वामित्व के भूखंडों को अवैध तरीके से तहसील एटा सदर में परिवर्तित कराकर राजस्व विभाग तथा चकबंदी के भूलेखों में भी अपने नाम जमीनें दर्ज करा ली हैं।
राजू आर्य ने शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है कि अनिल यादव तथा उनके परिजनों के नाम गलत तरीके से भू अभिलेखों में दर्ज कराए गए हैं, जिसके तहत करोड़ों रुपया कीमत की सरकारी जमीन हड़प ली गई है, वहीं करोड़ों रुपयों के सरकारी स्टांप की चोरी भी की गई है। शिकायतकर्ता राजू आर्य ने बताया है कि उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से मिलने का समय मांगा है, समय मिलने पर वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस भूमाफिया के खिलाफ सबूत प्रस्तुत करेंगे, जिससे ग्रामसभा की जमीन हड़पने वाले सपा नेता पर कठोर कार्रवाई हो सके।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks