बरेली। संयुक्त निदेशक सेवानिवृत्त पशुपालन विभाग जयपुर डाॅक्टर अशोक कुमार सहानी छह जुलाई को अपनी बहन से मिलने बरेली आए थे। वह स्टेडियम रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से रूपये निकाले गए। एटीएम में पहले से दो लड़के अन्दर थे ।

जब वह कुछ देर बाद बाहर निकले तब तक एक अन्य लड़का वहां और आ गया।जब उन्होंने रूपये निकालने के लिए अपना एटीएम मशीन में डाला वह फंस गया।जब तक वह कुछ समझ पाते एटीएम के बाहर खड़े लड़के ने कहा आप एटीएम पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर काल कर लीजिए।जब उन्होंने उस पर काल की तो बात-चीत होने के बाद उनसे कहा गया।आप अब घर चले जाएं कल सुबह आप दस बजे अपना कार्ड निकाल लेना।तब तक हमने उसे ब्लाक कर दिया है।जब बह सुबह वहां गए तो उनका एटीएम वहां नहीं था।वह तुरन्त डेलापीर एसबीआई ब्रान्च गये।शाखा प्रबन्धक ने बताया आपके खाते से दस-दस हजार चार वार,बीस हजार एक वार और एक सौ बीस रूपये एक वार कुल साठ हजार एक सौ बीस रूपये खाते से निकल गये। पीड़ित ने थाना बारादरी में मामले की लिखित शिक़ायत की है।ज्ञात रहे उक्त एटीएम पर गार्ड भी नहीं था।शायद वह होता तो घटना नहीं घटती।