सूफियाना क़व्वाली की सजी महफिल

सूफियाना क़व्वाली की सजी महफिल

बरेली । वक़्फ़ दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली अलमारूफ़ भीटा शाह बाबा रहमातुल्लाह अलैह स्थित ग्राम परसौना में इन्तिजामिया कमेंटी की जानिब से दरगाह प्रमुख पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब की सरपरस्ती में मनाए जा रहे उर्से गौहरी के दूसरे दिन सूफियाना क़व्वाली की महफ़िल सजाई गई । इससे पहले सुबह क़ुरानख्वानी के बाद दरगाह शरीफ पर सुबह 10:30 बजे हज़रत मस्तान शाह बाबा रहमातुल्लाह अलैह के क़ुल शरीफ की रस्म अदा की गई उसके बाद दरगाह पर गुस्ल शरीफ और मन्नत डोरी की रस्म अदा की गई । हिन्दुस्तान के मशहूर क़व्वाल गुलाम हबीब पेन्टर ने सूफियाना कलाम पेश कर माहौल को रूहानी और सूफियाना बनाया । इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने दरगाह शरीफ पर तशरीफ़ लाए सभी नेतागण और समाजसेवियों का इस्तक़बाल किया ‌। उन्होंने बताया कि कल बरोज़ इतवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक महफिलें रंग क़व्वाली की महफ़िल होगी दोपहर 2:15 बजे नातों मनक़बत तक़रीर और दोपहर 3:30 बजे मुख्य क़ुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी । पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से उर्स स्थल और उर्स स्थल के आसपास जगहों पर मुस्तैद रहा । ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरा से उर्स स्थल की निगरानी की गई । उर्स की सभी रस्में दरगाह प्रमुख हुज़ूर वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब की सरपरस्ती में अदा की गईं । इस मौक़े पर दरगाह ख़ादिम तारिस साबरी , नदीम साबरी , अ़ज़ीम साबरी , नसरत साबरी, आक़िब , साबरी , आसिफ बेग साबरी , मोहम्मद जाफर , अजहर उद्दीन , हाजी नकीर उद्दीन , हाजी हनीफ खां , जुल्फिकार उद्दीन , आमिर अ़ली आदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks