परचम कुशाई की रस्म से हुआ उर्से गौहरी का आगाज़

बरेली । शाहजहांपुर रोड परसौना स्थित दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली अलमारूफ़ भीटा शाह बाबा रहमातुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का आगाज़ परचम कुशाई की रस्म से हो गया है । सुबह 10 बजे चादरों का जुलूस पदारथपुर से परसौना गांव में घूमने के बाद दरगाह शरीफ पर पहुंचा जहां दरगाह इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने सभी का दरगाह शरीफ पहुंचने पर इस्तक़बाल किया । जुलूस दरगाह शरीफ पहुंचने के बाद दरगाह प्रमुख हुज़ूर वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब के दस्ते मुबारक से परचम कुशाई की रस्म का आगाज़ हुआ । दोपहर में महफिलें क़व्वाली का आयोजन किया गया जिसमें मोबीन नियाज़ी क़व्वाल ने सूफियाना कलाम पेश किए । दिनभर दरगाह शरीफ पर ज़ायरीनों की तरफ से गुलपोशी और चादरपोशी की गई । ग्राम परसौना और आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोगों ने शिरक़त की । दरगाह इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने बताया कि कल कुरानख्वानी के बाद सुबह 10:30 बजे हज़रत मस्तान शाह बाबा रह. के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी । क़ुल शरीफ के फौरन बाद दरगाह पर गुस्ल शरीफ और मन्नत डोरी की रस्म अदा की जाएगी और हिन्दुस्तान के मशहूर क़व्वाल हबीब पेन्टर के नाती गुलाम हबीब पेन्टर क़व्वाल अपने कलाम पेश करेंगे । इतवार को सुबह 10 बजे से महफिले रंग क़व्वाली की होंगी और दोपहर 3:30 बजे मुख्य क़ुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी । उर्स स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही । सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई । उर्स की सभी रस्में दरगाह प्रमुख पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब की सरपरस्ती में अदा की गईं । इस मौक़े पर अ़ज़ीम साबरी , नदीम साबरी , आक़िब साबरी , नसरत साबरी , आसिफ बेग साबरी , मुशाहिद साबरी , ज़ीशान खां , आमीन बेग , आसिफ खान साबरी आदि लोग मौजूद रहे