
नाबालिग से दुष्कर्म में दो गिरफ्तार।
कासगंज,थाना पटियाली के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर मुअसं ०९५/२३, भादंसं की धारा ३६३/३६६/३७६ एवं ३/४पाक्सो एक्ट १६/१७के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में अंकित पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम नवादा थाना मलावन जनपद एटा एवं विनय पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम नवादा थाना मलावन जनपद एटा को पटियाली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य अभियुक्त को भी थाना सहावर के अन्तर्गत मुअसं १००/२३धारा ३६३/३६६, व भादंवि की धारा ११/१२ पाक्सो एक्ट में वांछित , क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा राजीव पुत्र उमेश निवासी ग्राम पहलाद चक थाना सिढपुरा को मोहनपुर तिराहा अमांपुर टैम्पो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।