एटा ब्रेकिंग…

एटा में कोतवाली नगर के एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों और कावड़ मेला के जाम को लेकर सुरु की एक नई पहल…कोतवाली नगर के काया कल्प के बाद जनता के सहयोग से 50 बैरियर मंगाकर शहर के ट्रेफिक से निजात दिलाने का किया एक अच्छा प्रयास,
शहर के बीचों बीच कई रोड़ों रेल्वे रोड़, जीटी रोड़,कासगंज रोड़,आगरा रोड़,शिकोहाबाद रोड़ से निकलते है कावड़िए, बैरियर की कमी होने के चलते ट्रेफिक को सम्हालने में पुलिस को होती थी भारी समस्याएं,
अब कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह के निजी प्रयाशो और जन सहयोग से पुलिस को मिले है 50 नए ट्रेफिक बैरियर,
एक पुलिसकर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अब इन ट्रेफिक बैरियर से कावड़ यात्रा,जाम और बलवा जैसी घटनाओं से निपटने में मिलेगी काफी राहत,
कोतवाली नगर के एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने पूर्व में रहे थाना रिजोर और थाना जैथरा के जन सहयोग से पूर्व में थानों का करा चुके है काया कल्प, थाने में 75 फुट ऊंचा तिरंगा, छाया और फलदार वृक्ष, पार्क सहित नए कार्यालय बनाकर जिले में कायम कर चुके है एक नई मिशाल,जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग कर रहे है उनकी प्रशंशा,
जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी जन सहयोग करने वाली जनता को धन्यवाद देते हुए कोतवाली नगर प्रभारी के प्रयासों को अच्छा बताया और सभी पुलिस कर्मियों को जनता से अच्छा व्यवहार करने की बात कहते नजर आए,
जिले के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इन 50 नए ट्रेफिक वैरियरों से भी ट्रेफिक के झाम और कावड़ यात्रियों को जाम से मिलेगी राहत,
एसएचओ कोतवाली नगर डॉ0 सुधीर सिंह की कार्यशैली की शहर के लोग जमकर कर रहे है भारी प्रशंशा,
कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह के विशेष अनुरोध पर सीमेंट,बैटरी व्यवसाई सहित जनता के कई लोगों ने अपनी स्वेच्छा से किया जन सहयोग।