हमीरपुर में दर्दनाक हादसा: बरात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। बेकाबू बस पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास बरात से भरी एक प्राइवेट बस पलट जाने के कारण 20 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बुधवार को कुरारा निवासी सत्तार की बरात एक प्राइवेट बस से मध्यप्रदेश के नौगांव जा रही थी। चिल्ली और पुरा जहान गांव के बीच अचानक बस पलट गई। चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। वहीं बस में सवार दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। 12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।