
बालू खनन माफिया पर शिकंजा, 6 ट्रैक्टर पकड़े
कासगंज,। जनपद में गंगा की कोख खाली कर अवैध रूप से बालू बेचकर फल फूल रहे आरोपियों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खनन विभाग ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए पटियाली एवं कासगंज कोतवाली क्षेत्र में बालू रेत से भरे आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं। पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक फरार हो गया। जनपद में शुरू हुई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। खनन अधिकारी ने संबंधित थानों में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज अग्रिम कार्रवाई की है।
कासगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में खनन निरीक्षक सुरेश लाकड़ा ने बताया है कि शुक्रवार को सीओ अजीत चौहान के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर एवं अन्य पुलिस बल के साथ अवैध रूप से बालू रेत बेचने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने राजीव पुत्र कमल सिंह निवासी डेंगरी अमांपुर, सत्यप्रकाश पुत्र भोजराज जखारूद्रपुर कासगंज, मुनीष उर्फ गट्टू पुत्र चरन सिंह निवासी खेरपुर सोरों, शैलेश कुमार पुत्र राय सिंह निवासी बरकुला सोरों अवैध खनन करते हुए सोरों गेट से गिरफ्तार किया है। मौके से चार टैक्ट्रर ट्राली बालू रेत से लदे हुए बरामद किये गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।
खनन निरीक्षक सुरेश लाकडा ने अवैध खनन के मामले में पटियाली थाना में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में बताया है कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीओ पटियाली दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार की देर रात सत्यपाल पुत्र नेतराम निवासी मझौला पटियाली को गिरफ्तार किया है।
मौके से बालू रेत से भरे हुए दो टैक्ट्रर ट्राली बरामद किए गए हैं। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। इस मामले में भी पटियाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।