
दो करोड़ से होगा अलीगंज का विकास, प्रस्ताव पास
एटा
अलीगंज, । नगर सरकार की पहली बैठक पालिका सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नगर के विकास को दो करोड़ धनराशि के प्रस्ताव पास हुए। बैठक में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने बोर्ड को आश्वस्त किया कि नगर के विकास के लिए जो भी संभव होगा अपनी निधि एवं सरकार से उपलब्ध करवाएंगे।
नगर पालिका परिषद अलीगंज बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम सभी का परिचय कराया गया। पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने सभी सभासदों से वार्डों में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव मांगे। सभासदों के अधिकांश प्रस्ताव को पास कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने कहा कि सभासदों के सहयोग से ही विकास कार्य कराएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले नगर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जा रहा है। टूटी सडकों, नालियों को बनवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से सड़कों, हैंडपम्पों, नालियों को बनाया जाना है। धनराशि आते ही कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि विकास कार्य में कोताही नहीं बरती जाएगी। बैठक में सुजीत गुप्ता, ईओ कृष्ण प्रताप सरल, सुदेश बाबू, सुनील गुप्ता, सर्वेश देवी, सुनील सक्सेना, जयदेवी, कृष्णा देवी, राजवेटी कौशल, मंजू, महफूज खा, अभय प्रताप सिंह, मुजम्मिल हुसैन, अंगनूलाल, मेहरूददीन, नाजमी, संतोष कुमार, आसिफ, सुमन यादव, कल्पना, इरफाना बेगम, अजीम राईन, सचिन, कपिल गुप्ता, अहमद, मनोज, सुभाष चन्द्र, अमित मौजूद रहे।