कुंडा तालाब में लगी आग,लोगों ने बामुश्किल पाया आग पर काबू

खुटार।नगर की मुख्य बाजार के पीछे कुंडा तालाब में दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई तालाब के किनारे खड़े पेड़ जलने लगे। तेज लपटें उठती देख वहां हड़कंप मच गया लोगों ने अपने अपने घरों के पीछे पानी डालकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। कुंडा तालाब के किनारे किनारे बने मकान से लोग अपने घरों का कूड़ा पीछे फेंक देते हैं। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे अचानक उसमें आग लग गयी।धीरे-धीरे आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया तालाब के किनारे खड़े पेड़ जलने लगे यह देख वहां हड़कंप मच गया लोगों ने अपने घरों मोटर पानी की टंकियों से पानी डालकर बामुश्किल आग पर काबू पाया।