अघोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल

अघोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल

एटा, । भीषण गर्मी के दिनों में जिला मुख्यालय पर बिजली की स्थिति बेहद खराब है। हर आधा घंटे के अंतराल पर बिजली काटी जा रही है। लो वोल्टेज की वजह से पंखे-कूलर तक नहीं चल रहे।

जिला मुख्यालय पर हर आधा घंटे के अंतराल पर 20 से 25 मिनट तक बिजली कटौती की जा रही है। वहीं कम वोल्टेज के कारण कूलर और पंखा नहीं चल पा रहे हैं। सबमर्सिबल भी काम नहीं कर रही है। दिनरात बिजली कटौती से लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सबसे अधिक परेशानी रात में कम वोल्टेज के साथ बार-बार ट्रिपिंग होने से हो रही है। रातभर जागने के कारण नींद पूरी न होने से लोग गुस्से में दिखाई पढ़ते है।

इन क्षेत्रों में बनी हुई हुई है दिन रात ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या एटा। कोतवाली देहात बिजलीघर के तहत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती, बारहबीघा, प्रेमनगर, शिवगंज, बापूनगर, सुनहरी नगर, राधा बिहार, अवंतीबाई नगर, भगीपुर, लालपुरकैलाशपुरी, कृष्ण विहार, श्याम बिहार, बालाजीपुरम, द्वारिकापुरी, अंबेडकर नगर, यादव नगर, सिविल लाइंस, वर्मानगर, पंजाबपुरा आदि मोहल्लों में पिछले चार दिन से हर आधा घंटे के अंतराल पर ट्रिपिंग हो रही है।

बिजली का बिल जमा न करने वालों के दिनभर कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे बिजली ट्रिपिंग हो रही है। रात को लोड अधिक बढ़ने के कारण ट्रिंपिंग हो रही है। कम वोल्टेज की समस्या शहर में ही नहीं पूरे प्रदेश में बनी हुई है। बारिश होने के बाद यह समस्या कम होगी। कोतवाली देहात बिजलीघर का लोड कम करने के लिए शासन एक नए बिजलीघर की डिमांड की गई है।

गुरुचरनलाल भटनागर, विद्युत वितरण नगरीय खंड़ एक्सईएन, एटा।

बिजली की समस्या बहुत परेशान है। घरों में स्टेबलाइजर लगा होने के बाद भी वोल्टेज कम ही रहते हैं। पूरी बिजली ना मिलने के कारण एसी चलाने में डर लगता है। अगर कोई समस्या है तो उसका सामाधान कराया जाए। बिजली अधिकारी ऐसा कुछ नहीं करा रहे है। भीषण गर्मी बिजली व्यवस्थाएं फेल होने से जनता परेशानी झेल रही है।

दिनेश महाजन, शिवगंज एटा।

अभी जो मौसम का पारा है उसमें बिना पंखा के एक पल रहना मुश्किल है। जैसे ही बिजली जाती है तो इनवर्टर से पंखा तेज चलने लगता है। जैसे ही बिजली आती है तो फिर उसकी रफ्तार धीमी हो जाती है। लो वोल्टेज समस्या ने सुकून छींन लिया है। बिजली संबंधी शिकायतें करने के लिए बिजली अधिकारी तो दूर हेल्प लाइन भी नहीं लग रहा है।

अमित कुमार, नई बस्ती एटा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks