सरेआम एक बिकलांग की पिटाई भरी आम की ठिलिया रोड़ पर पलटी

औरैया कोतवाली पुलिस हुई नतमस्तक*

*सरेआम एक बिकलांग की भरी आम की ठिलिया रोड़ पर पलटी*

*मौके पर खड़े पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे*

*जब लोगों ने सरेआम देखा खाकी का नजारा तो दांतों तले उंगलियां दबा ली*

*जब खाकी से पत्रकार ने कहा की दोनों को कोतवाली लेकर जाओ*

*तो उल्टा विकलांग ठेली बाले युवक को ही पुलिस उठा कर ले गई*

*बाहरी कोतवाली औरैया की पुलिस सरेआम एक  विकलांग युवक जो आम की ठेली बाले को मार रहा है और उल्टा उस ठेली बाले को ही उठा कर ले गई*

*आखिर यह खाकी ऐसे ही दिन दहाड़े बीच रोड पर गुंडई करवाएगी*

*और ऊपर से पत्रकारों से तानाशाही दिखाएगी*

*जब हकीकत पत्रकार ने सच्चाई  देख ली तो ऊपर से खाकी रूआब दिखाती हैं*

*मामला मुहल्ला सत्येशर मुहल्ला कोतवाली औरैया का*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks