
आगरा, भारतीय किसान यूनियन युवा मंडल अध्यक्ष आगरा मंडल आगरा विपिन यादव ने अपने साथियों के साथ एक्सईएन एत्मादपुर भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया ज्ञापन में साफ शब्दों में भीषण गर्मी में बिजली कटौती व जूनियर इंजीनियर भागूपुर केतकार सिंह द्वारा जनता का शोषण करने तथा तानाशाही रवैया को लेकर अवगत कराया और कहां 3 दिन के अंदर जूनियर इंजीनियर भागूपुर केतकार सिंह को नहीं हटाया जाता है तथा बिजली की कटौती बंद नहीं की जाती है तो 3 दिन बाद बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा मौजूद -रहे विपिन यादव, राजकुमार दीक्षित , राजा यादव ,पंकज कुमार पिंकू सिकरवार ,हेमंत सिंह आज मौजूद रहे