खैर व लोधा की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, तीन गिरफ्तार-रिपोर्ट,राहुल शर्मा

खैर व लोधा की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, तीन गिरफ्तार*


थाना खैर व थाना लोधा क्षेत्र अन्तर्गत नकली मिलावटी शराब तैयार करने वाले तथा नकली पव्वों में भरकर नकल ढ़क्कन लेबिल व क्यूआर कोड लगाकर नकल को असल बनाकर मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालने वाली नकली शराब बनाकर बेचने वाले अभियुक्त को अवैध शराब व सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।लोधा पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1 स्कॉर्पियों रंग सफेद न0 UP 81 AJ 4647 व एक पिकअप रंग सफेद न0 UP 81 BT 1764 एवं अवैध देशी शराब 60 पेटी ( कुल 2700 क्वार्टर ) व अंग्रेजी शराब 135 पेटी ( 1620 बोतल) व दो ड्रम स्प्रिट ( कुल 400 ली0 मिश्रित ) बरामद किये । अभियुक्त की निशादेही से थाना खैर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर से एक अभियुक्त को मय 4712 भरे हुऐ पव्वे देशी शराब गुड इवनिग मार्का, 210 ली0 तैयार मिश्रित शराब सफेद टंकी मे, 100 ली0 केमिकल (स्प्रिट), 2956 खाली पव्वा प्लास्टिक के, 900 रेफर भस्त, 972 रेफर सिस इंडिया मार्का, 19 बोतल भरी ऐपीसोड मार्का, 5000 ढक्कन लाल व हरे रंग के एक बट्टे दो (ढाई) रोल बार बोड, पैकिंग मशीन, प्लास्टिक के दो ड्रम बरामद किये । गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप उर्फ छोटू पुत्र राकेश सिंह निवासी गौदई थान नारकी जिला फिरोजाबाद,  नूर मौहम्मद उर्फ कालु पुत्र मुशरफ निवासी फतेहपुर थाना खैर, आस मौहम्मद पुत्र मुशर्रफ निवासी तकीपुर है। इनके 7 साथी फरार है।पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks