उद्योग नगरी कैमोर में लिखी जा रही विकास की इबारत: संजय पाठक
1 करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों के हुए भूमिपूजन,26 करोड़ से बनेगा कैमोर का बायपास
कैमोर के प्रगति और विकास में सभी का सहयोग योगदान जरूरी

विजयराघवगढ़ । संपूर्ण विजयराघवगढ़ विधानसभा का विकास और गरीबों का कल्याण ही मेरी जिंदगी का मकसद है। इसे पूरा करने के लिए मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए ये उदगार कैमोर नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना एवं अन्य योजनाओं से विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने दिए। उन्होंने कैमोर नगर में 1 करोड़ 61 लाख रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष केवट सहित परिषद के पार्षदों जनप्रतिनिधियों नगरवासियों की उपस्थिति में किया ।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कैमोर विकास को लेकर स्वीकृत एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का विस्तृत विवरण रखा । अपने संबोधन में विधायक संजय पाठक ने कहा कि आज सभी के द्वारा चाहें गए या सोच में आए कैमोर नगर के सभी बड़े काम का कार्य चल रहा है या पूरे हो चुके है । नगर परिषद बहुत अच्छा कार्य कर रही है आगे भी हम सबको सभी वार्डो के विकास को लेकर कार्य करना है मेरा आप सभी से आग्रह है नगर की गरीब बस्तियों के विकास पर जोर दें क्योंकि सबसे बड़ी आवश्यकता आज उन्ही क्षेत्र की विकास की है । इसी तरह पूरी विधानसभा में सभी बड़े कार्य चाहें कैमोर का 26 करोड़ से का बायपास हो,विजयराघवगढ़ का 25 करोड़ से बायपास हो, बरही का बायपास हो सब स्वीकृत होकर टैंडर लग रहें है जल्द ही इनका भूमिपूजन होगा । बरही के हॉस्पिटल के उन्नयन के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है जिससे उन्नयन के पश्चात सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल उपलब्ध होगा, कल ही 26 करोड़ राशि से बरही से गैरतलाई कुटेश्वर मार्ग पर महानदी पर बने पुल की मरम्मत हेतु स्वीकृत हो गए है । श्री पाठक ने हिनौता घाट पर प्रस्तावित हरिहर तीर्थ के भूमिपजन एवं पांच दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन में सभी के उपस्तिथि के लिए आग्रह किया । कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद क्षेत्र की लाड़ली बहना योजना के 2306 स्वीकृति पत्र भी विधायक संजय पाठक द्वारा सांकेतिक रूप से वितरित किए इस दौरान उन्होंने कहा बहनों के स्वाबलंबन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाई है ये योजना,10 जून शाम 6 बजे को सभी लाडली बहनों के खाते में आएगी लाडली बहना योजना की पहली किस्त । हमारी सरकार जनकल्याण के लिए जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है चुनाव आता है तब विरोधी दल के लोग कुछ भी झूठे वादे कर रहें है जब इनकी सरकार थी तब किसी के लिए कुछ नहीं किया।
कैमोर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर के मुख्य मार्ग का मजबूतीकरण,विस्तार व अन्य मार्गो में डामरीकरण एवं मरम्मत के कार्य,खलवारा बाजार में नवीन चौपाटी का निर्माण,वार्डों में कुछ अन्य निर्माण कार्य,शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूतिका कक्ष निर्माण, वार्ड क्रमांक 10 स्थित गायत्री मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार के कार्यों प्रारंभ हुआ। इस अवसर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा,उपाध्यक्ष संतोष केवट,जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, रंगलाल पटेल,अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष अंकुर ग्रोवर, विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा, महिला मोर्चा कैमोर मंडल अध्यक्ष सुनीता दहिया, पार्षद शांति यादव,पलक ग्रोवर,ऋचा नवैत, अनीता कोल, विनीता कोल,अनीता सेन,अनुराग द्विवेदी ,रिजवाना खान,वीरेंद्र सिंह,उमेश शर्मा, सुरेश परौहा, राजेश पांडेय,शरीफ खान,वीरेंद्र बैगा, व नगर परिषद के अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा कर्मचारीगण नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।