विक्रम जोशी” को अलीगढ़ कांग्रेस की ओर से “भावभीनी श्रद्धांजलि”

गाज़ियाबाद के पत्रकार “विक्रम जोशी” को अलीगढ़ कांग्रेस की ओर से “भावभीनी श्रद्धांजलि”@

गाज़ियाबाद के पत्रकार “विक्रम जोशी” की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करदी उनकी हत्या पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के अह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में आज सांयकाल कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम चलाया I

इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी जोकि इन दिनों राजस्थान में हैं के निर्देश पर कांग्रेस कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुये कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी की आत्मा की शांति के लिये “मोमबत्तियां” जलाकर प्रार्थना की I

कार्यक्रम के सन्दर्भ में जयपुर से प्रेषित ब्यान में विवेक बंसल जी ने दिवंगत पत्रकार को “श्रद्धांजलि” देते हुये कहा है कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे किसी की भी हत्या करने में नहीं चूक रहे हैं I उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी की हत्या होने के बाद मुआवज़ा देने और परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी देने की घोषणा करके चुपचाप शांत बैठ जाते हैं I हम कांग्रेसजन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पूछना चाहते हैं कि वे प्रतिदिन अखबारों में ये कहते हुये नहीं थकते कि प्रदेश में अपराध ज़ीरो टोलेरेंट पर हैं उनके इन लम्बी चौड़ी घोषणाओं के बावजूद भी पूरे प्रदेश में प्रतिदिन हत्यायें हो रही हैं बलात्कार व लूट जैसे मामले आम बात हो गई है ऐसा क्यों है?

क्या अपराधियों को प्रदेश सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है मुख्यमंत्री जी हमारे इस प्रश्न का उत्तर दिये?

उन्हें आज नहीं तो कल हमारे इन प्रश्नों के उत्तर देने ही पड़ेंगे I

कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों में प्रदीप रावत, शाहिद खान, शाहिद शैख़, कृष्णप्रताप सिंह, हिमांशु दिनेश, भरत राघव, अमजद हुसैन, आनंद बघेल, ब्रजेश शर्मा, बिजेंद्र सिंह बघेल, मोहनलाल पप्पू, राजेश कुमार आर्य, हेमप्रकाश सैनी, तौहीद अहमद, मुन्नालाल कश्यप, अमीरुद्दीन लाला, बिहारीलाल सैनी, पिंकू बघेल, कामरान खान, रामेश्वर दयाल सविता, विकास कुमार, आदि थे I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks