*पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,अलीगंज, । क्रूरता पूर्वक ला रहे एक दर्जन पशुओं को पुलिस ने मुक्त करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया जबकि तीन आरोपी भाग गए। आरोपियों के विरूद्व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
थाना पुलिस को सूचना मिली है कि कायमगंज की ओर से एक पिकअप में एक दर्जन भैंस पशु क्रूरतापूर्वक अलीगंज के चमन नगरिया में लाए जा रहे है। सूचना पर उपनिरीक्षक ने गांधी मूर्ति चौराहा पर घेराबंदी कर दी। पिकअप गाड़ी चालक ने पुलिस को देखकर गाडी को भगाने का प्रयास और गली में जा घुसा। इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आमिर पुत्र उमर निवासी मोहल्ला लुहारी दरवाजा, कल्लू पुत्र सलीम निवासी रामप्रसाद गौड, गुडडू पुत्र नामालूम निवासी कस्बा अलीगंज भाग गए। पुलिस ने शौकीन उर्फ भजनी पुत्र खलील निवासी ग्राम मीरपुर खुर्जा नगर, बुलंदशहर को दोबोच लिया। पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें एक दर्जन भैंस पशु बरामद हुए, जिन्हें मुक्त करवाया गया है।