*राशन वितरण में हेराफेरी कर डीलर ने की थी कालाबाजारी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। राशन वितरण में कोटा डीलर ने हेराफेरी की। कार्डधारकों को राशन बांटने के बजाए अपने निजी प्रयोग में लाकर दुरुपयोग किया। शिकायत पर जांच की गई और मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। जांच में अनियमितताएं व कालाबाजारी मिलने के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने डीलर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अलीगंज रामदत्त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राशन विक्रेता हीरा सिंह निवासी नगला परशुराम विकास खंड जैथरा के प्रार्थनापत्र पर उच्च न्यायालय के आदेश पर 12 अक्तूबर 2022 को गठित टीम ने गांव दौलतपुर में जाकर जांच की। जांच के दौरान कोटा डीलर मीरा देवी उपस्थित नहीं मिली थीं। उनके देवर कृपाल सिंह उपस्थित मिले। अभिलेख तीन दिन के भीतर दिखाने के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि 2016 दिसंबर 2017 जनवरी में खाद्यान्न, चीनी, मिट्टी का तेल के बिक्री रजिस्टर कार्यालय से प्रमाणित नहीं थे और न ही उचित दर विक्रेता के हस्ताक्षर मौजूद हैं। इसका स्टॉक से मिलान नहीं हो रहा है। जांच में सामने आया कि आवंटित, उठान में राशन को कहीं अधिक तो कहीं कम मात्रा में दिखाया गया। इससे स्पष्ट है कि अभिलेखों में हेराफेरी कर खाद्यान्न को निजी हित में प्रयोग कर कालाबाजारी की गई है। इसके बाद मामले में कोटा डीलर मीरा देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।