तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन ने जीता चुनाव, लगातार 11वीं बार बने राष्ट्रपति

तुर्की में एक बार फिर रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. विपक्षी नेता कमाल कलचदारलू को हराकर उन्होंने 11वीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीता है. चुनाव के दूसरे राउंड रन-ऑफ में एर्दोगन ने बहुमत हासिल किया है. वहीं कमाल कलचदारलू को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ एर्दोगन की एक बार फिर वापसी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस राउंड में एर्दोगन को 52% वोट मिले हैं, जबकि कलचदारलू को 48% वोट ही मिले.
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 14 मई को हुआ था. तब एकेपी (जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी) के मुखिया एर्दोगन पहले राउंड में चुनाव जीतते-जीतते रह गए थे और उन्हें 49.4% वोट मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कलचदारलू को 45% वोट मिले थे. दोनों ही नेताओं को बहुमत नहीं मिल सका था, जिसके चलते रविवार को दूसरे राउंड का चुनाव कराया गया.