
नहटौर। नगर पालिका प्रांगण में उप जिलाधिकारी धामपुर ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओम कुमार ने नगर के विकास के लिए अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि विकास अंतिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे।
शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह के कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार ने चेयरपर्सन अनस इकरार के साथ 25 वार्डों के सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओम कुमार ने कहा कि शासन से चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को तथा नगर में होने वाले विकास कार्यों को पालिका प्रशासन सहयोग करके नगर का विकास कराया जाएगा। चेयरपर्सन अनस इकरार उर्फ़ हूमा जैद ने कहा कि नगर में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा और नगर में रुके हुए विकास कार्यों को पूर्ण कराना तथा विकास कार्यों को जल्द शुरू कराना उनकी प्राथमिकता होगी। चैयरपर्सन पति मौ जैद ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से बदहाल पड़े विकास कार्यों को कराना ही उनका मकसद है और साथ ही शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को हर वार्ड में प्रचार प्रसार कराकर उनके लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाएगा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने सभासदों से आह्वान करते हुए की नगर के विकास में पालिका बोर्ड के साथ मिलकर नगर का विकास कराने में गति दे।इस अवसर पर सीओ धामपुर शुभ सूचित, कोतवाल पंकज तोमर, चैयरपर्सन पति मौ जैद रशीद,मौ आमिर, अधिशासी अधिकारी ओम गिरी,नगरपालिका जेई मनीष वैध सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया।