
मुरादाबाद में चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी को भाजपा नेता का चालान काटना भारी पड़ गया। आरोप हैं चौकी प्रभारी ने हेलमेट ना होने का चालान काटने के साथ भाजपा नेता से गाली गलौज व अभद्रता की इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुएं कटघर थाना क्षेत्र की लाजपत नगर चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
बुधवार की शाम कटघर इलाके के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई थी। बैठक समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सुखदेव राजपूत और मुकेश कश्यप अपने घर पीतल नगरी लौट रहे थें। रास्ते में पीतल नगरी बस स्टैंड के पास चौकी प्रभारी लाजपत नगर प्रबोध कुमार सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थें।
इस दौरान चौकी प्रभारी ने भाजपा बूथ अध्यक्ष सुखदेव राजपूत की गाड़ी रोक ली भाजपा नेता ने अपना परिचय देते हुए बताया की वह बैठक से वापस लौट रहा हैं और उसका हेलमेट चोरी हो गया आरोप हैं चौकी प्रभारी ने भाजपा नेता की बात ना सुनते हुए उनका ₹1000 का हेलमेट ना होने पर चालान काट दिया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरु कर दी। इसी को लेकर तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी लाजपत नगर चौकी के बहार धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग पर डटे रहें।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कटघर राजेश कुमार सोलंकी ने गुस्साए भाजपा नेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया इस मामले में चौकी प्रभारी लाजपत नगर प्रबोध कुमार सिंह ने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान बाइक को रोका गया थां। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा थां इस वजह से उनका चालान काट दिया थां। मैंने किसी से कोई अभद्रता व गाली गलौज नहीं की हैं और ना ही किसी से फोन पर मेरी बात हुईं। वही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।