बिना चेसिस नंबर के ट्रैक्टर, आधा दर्जन पकड़े, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,। शहर कोतवाली क्षेत्र के कलियानपुर पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करते छह ट्रैक्टर ट्राली खनन अधिकारी ने पकड़े हैं। अचानक निरीक्षक को देख चालक ट्रैक्टर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की मदद से सभी वाहनों को नगर पालिका परिसर में खड़ा कर दिया गया है। मामले में खनन अधिकारी ने अज्ञात चालकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में खनन निरीक्षक सुरेश लाकडा ने बताया है कि गत 19 मई को एसडीएम के निर्देश पर कलियानपुर में ट्रैक्टर व लोडिंग मशीन की चेकिंग की गई तो यहां उन्हें अवैध रूप से मिट्टी का खनन होता हुआ मिला। यहां उन्हें मिट्टी खनन करने वाले आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली मिले, इनमें से चार ट्रैक्टर वाहनों पर चेसिस नंबर नहीं थे। जबकि दो ट्रैक्टर पर चेसिस नंबर लिखा हुआ था। इन सभी वाहनों को अवैध रूप से मिट्टी खनन करने के मामले में जब्त करने की कार्रवाई की गई। सभी वाहनों को कब्जे में लेकर नगर पालिका परिसर में खडा करा दिया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चालकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।