
।।अपूर्णनीय क्षति।।
अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के जनपद उपाध्यक्ष श्री सीता राम शर्मा जी का निधन कुछ अस्वस्थ होने के फलस्वरूप हो गया । वह एक धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र से जुडाव रखने वाले एक अपुपम व्यक्तितव के धनी साथी थे ।उनका प्रयास सदैव ट्रस्ट परिवार के लक्ष्य एंव उददेश्य के प्रति बहुत ही समर्पित भाव से रहता था।उनके आसामयिक निधन से उनके अपने परिवार के साथ साथ भट्ट समाज की भी बहुत बडी क्षति हुई है।उनका पूरा परिवार इस दुःख से बहुत दुःखी है।ऐसे दुःख की घडी में अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी उनके परिवार के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर इस असीम दुःख को सहने की शक्ति उनके पूरे परिवार को दे और इनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । यह भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के लिए व उनके परिवार के लिए एक अपूर्णनीय
क्षति है।
ओम शाँति ओम शाँति