किसानों को देने के लिए आया 100 कुंतल धान का बीज, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। जिले में धान उत्पादन की शुरुआत के लिए कृषि विभाग तैयारियों में जुट गया है। किसानों को देने को विभाग के पास धान का बीज आना शुरू हो चुका है। इसे 50 फीसदी अनुदान पर दिया जा रहा है। इसके साथ ही रागी उत्पादन करने वाले किसानों को मुफ्त में मिनी किट वितरित की जा रहीं है।
रविवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि जिले में धान उत्पादन शुरू कराने के लिए विभाग को 460 कुंतल धान का बीज वितरित करना है। इसमें से 100 कुंतल 1509 और 1718 किस्म के धान का बीज विभाग को उपलब्ध हो गया है। इसका वितरण बीज गोदामों पर शुरू करा दिया गया है। पंजीकृत किसानों को बीज खरीद पर 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों ही प्रकार के बीच का रेट 39.75 रुपये प्रति किलो से 42 रुपये किलो तक निर्धारित किया गया है। किसानों को अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
549 किसानों को दी जा रही रागी की मिनी किटें जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के 549 किसानों को निशुल्क देने के लिए शासन से 549 रागी (मिनी ज्वार) की मिनी किटें प्राप्त हुई हैं। इन्हे किसानों को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मोटे अनाज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दो-दो किलो बीज की मिनी किटें दी जा रही हैं। किसान बीज गोदाम केंद्रों से बीज की मिनी किट प्राप्त कर उत्पादन शुरू कर सकते हैं।