एटा-आज दिनांक 21.05.2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुख्य आरक्षी तथा रोडवेज बस के परिचालक के मध्य वाद-विवाद तथा हाथापाई होने संबंधी वीडियो की प्रारंभिक छानबीन से यह तथ्य प्रकाश में आये हैं कि,

दिनांक 20/21.05.23 की रात्रि को करीब 02:30 बजे थाना मलावन क्षेत्रान्तर्गत हाईवे टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस के परिचालक व एक सवारी के मध्य विवाद होने पर रात्रि गश्त कर रही,
थाना मलावन की सेकंड मोबाइल द्वारा मौके पर पहुँच चालक/परिचालक व उक्त सवारी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया तो उक्त पुलिस कर्मी एवं चालक–परिचालक के मध्य वाद–विवाद व हाथापाई होना प्रकाश में आया है,
जिसके आधार पर उक्त पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की संपूर्ण जांच क्षेत्राधिकारी सकीट के सुपुर्द की गई है जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे तदनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी,