पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश दलित का हुआ निधन*

एटा जनपद एटा के पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश दलित का लम्बी बीमारी के चलते आज दिनांक 19 मई दिन शुक्रवार को सांय करीव 5-30 बजे निधन हो गया । दो बार एटा जनपद के दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके थे । एवं उत्तराखंड के प्रभारी एवं कोऑर्डिनेटर भी रह चुके थे । वर्तमान में उनके पुत्र सूर्यप्रताप बसपा जिला अध्यक्ष हैं। ओमप्रकाश दलित की चार पुत्री एवं एक पुत्र हैं । दलित के निधन से परिजनों में वेटियों एवं उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हैं। वही बसपा कार्यकर्ताओं का उनके आवास उनके अंतिम दर्शन के लिये भारी तादात में पहुंच रहे हैं।कल दिनांक 20 मई को सुबह 10 बजे शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा ।