पुरानी फ्लैट रेट व्यवस्था लागू करने के लिए बायिसी तंजीम के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार।

वाराणसी आज दि0 19/05/23 को काजिसादुल्लापूरा स्थित बुनकर बिरादराना तंजीम बायीसी के सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन साहब के आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्लैट रेट की जो नई बिजली बिल की रेट बढ़ कर आई है उसी को ले कर एक चिंतन बैठक सरदार साहब ने अपने काबीना के सदस्यों के बैठक कर की बढ़े हुए फ्लैट रेट बिजली को ले कर सभी ने चिंता जताई और इस बढ़े हुए रेट को कम करने और फिर से वही पुरानी फ्लैट रेट व्यवस्था लागू करने के लिए बायिसी तंजीम के सभी सदस्यों ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से गुहार लगाई है इस मौके पर बुनकर बिरादराना तंजीम बायीसी के सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन साहब ने कहा की सरकार हम बुनकरों को 2006 से किसान भाईयों की तर्ज पर बिजली में सब्सिडी के तहत उत्तर प्रदेश की सरकारों ने हम बुनकरों की बद से बदतर हालत को देखते हुए फ्लैट रेट की बिजली की व्यवस्था लागू की सब कुछ अच्छा चल रहा था बुनकर फल फूल रहा था पूरे उत्तर प्रदेश में बुनकारी लाइन में जितना मुस्लिम की भागीदारी है उतना ही हमारे हिंदू भाई की भागीदारी है हम सब एक साथ ताने बाने के साथ रह कर मिल जुल कर कपड़ा बुनने का कार्य करते है हमारी जो बुनकरी की कला है उस कला को खत्म करने के लिए बिना मुख्य मंत्री जी को संज्ञान में दिए न जाने किसने नई फ्लैट रेट बिजली की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में लागू कर दी जिसके कारण पूरे उत्तर प्रदेश का बुनकर समाज डरा और सहमा हुआ है बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हम बुनकरों की बिजली कनेक्शन काट कर शोषण कर रहे है आज फिर वही 2006 के पहले की स्तिथि हो गई हैं एक तो बाजार में मंदी का दौर चल रहा है ऊपर से बिजली की बिल की मार जिसके कारण बुनकर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे है । पहले एक की जो फ्लैट रेट व्यवस्था जो थी वो 150/ एक HP मतलब 75/ प्रति लूम बुनकर जमा करता था सब कुछ 2019 तक अच्छा चला फिर न जाने क्या हुआ की नई नई शासना आदेश आया और फ्लैट रेट व्यवस्था बाधित हो गई अब 400/ रुपया प्रति लूम के हिसाब से और 860/ एक HP के हिसाब से नई फ्लैट रेट आई है । अब किसी बुनकर के पास एक पावरलूम है तो उसको चलाने के लिए बिजली विभाग आधा HP का कनेक्शन नहीं देगा सीधे 2 HP का कनेक्शन दे रहा है और 2 HP का बिजली का बिल सभी टैक्स के साथ लगभग 2000/ रुपया आ रहा है जो बुनकर एक मसीन का 75/ रुपया दे रहा था अब उसको लगभग 2000/ रुपया देना पड़ रहा है और इतना पैसा बुनकर जमा करने में असमर्थ है पूरा बुनकर समाज और सभी तंजीम नए फ्लैट रेट का विरोध करती है । हमारी बुनकर बिरादराना तंजीम बायीसी मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज से गुजारिश करती है की नई बिजली की जो फ्लैट रेट की शासना आदेश आया है उसको अपने संज्ञान में लेते हुए जैसा कि आप ने खुद कहा था की बुनकरों को 2006 से सस्ती और अच्छी बिजली की व्यवस्था देंगे तो हम सब को आप पर पूरा भरोसा है हम बुनकरों की दर्द और पीड़ा को समझते हुए पूरे उत्तर प्रदेश के बुनकरों को वही पुरानी बिजली की फ्लैट रेट व्यवस्था को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करेंगे हम सब को आप पर पूरा विश्वास है की हम बुनकरों की मांग को आप जरूर पूरा करेंगे बनारस की बाइसी तंजीम सहित सभी बुनकर तंजीने आप की शुक्रगुजार रहेगी यह गुहार हम सब एम एल सी अशोक धवन जि के माध्यम से मुख्य मंत्री से लगाए है मीटिंग की संचालन पूर्व पार्षद एवम बायीसी तंजीम के सदस्य हाजी ओकास अंसारी ने की इस मौके पर मौजूद सरदार मोइनुद्दीन साहब। हाजी तुफैल हाजी बाबू हाजी नसीर बाबू लाल किंग हाजी स्वालेह हाजी सुक्खू हाजी इस्तेयक अफरोज अंसारी पार्षद गुलशन अली हाजी मुमताज बाऊ महतो हाजी गुलजार आसिफ़ मोहम्मद अहमद बिस्मिल्ला अंसारी अफरीदी हाजी छोटक सहित बायिसि तंजीम के कबीना के सभी सदस्य मौजूद थे।