नुक्कड़ नाटक के जरिए टी बी रोग के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाई गई।

दिनांक 18 मई 2023 गुरुवार को कोटवां ग्रामसभा विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के एम.एस.डब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर के ग्रामीण शिविर की चतुर्थ दिवस पर प्रो. भावना वर्मा और प्रो. शैला परवीन के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के जरिए टीबी के प्रति जागरूकता फैलाई। तदोपरांत प्रो. शैला परवीन ने क्षय रोग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की तथा कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाई जा सकती है तथा सरकार द्वारा चल रही निशुल्क सेवाएं जैसे पोषण् पोटली प्रति माह ₹ 500 तथा मुफ्त इलाज आदि जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक के छात्रों ने बीमारी होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। प्रखर दुबे अनन्या अकलीमा आशय रोहित रुपेश खुशी पंकज और आलोक ने अपने नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया कि टीबी ग्रसित व्यक्ति के खांसने और छीकने से यह फैलता है। नियमित दवा लेने पर टीबी 6 से 8 महीने में ठीक हो सकती है। तत्पश्चात् जिला क्षय रोग अस्पताल, कबीरचौरा के क्षय रोग विभाग से डाॅ. शशिकेश मौर्या ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि टीबी की दवा सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध होती है। खांसते छींकते एवं हंसते समय रुमाल का उपयोग करे। जिला क्षय रोग अस्पताल, कबीरचौरा के उच्च अधिकारी डाॅ. अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का बहुत ही बड़ा योगदान होता है लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने में और उन्होंने टीबी की पहचान कैसे की जाए यह भी बताया। प्रो. भावन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया और टी. बी . में सामाजिक आर्थिक पक्षों पर चर्चा की और कुछ नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया घर-घर में अलख जगाए टीबी को दूर भगाएँ विद्यापीठ ने ठाना है टीबी को दूर भगाना है आदि।