उत्तराखंड में पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन

देहरादून । उत्तराखंड के जिला देहरादून में पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारहित की माँगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन सौपते ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक, अनुशासन समिति सदस्य गिरधर गोपाल लूथरा, मंडल महिला संयोजक रेणु सेमवाल तथा जिला महामंत्री आशीष कुमार ,रूद्र पाल सिंह कार्यकारणी सदस्य ने पत्रकारों पर बढ़ते अत्याचार पर भारी रोष प्रकट किया और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से पत्रकारों के उत्तपीड़न पर शीघ्र रोक लगाते हुये सहयोगात्मक कदम उठाने की माँग की ।