
एटा,ब्रेकिगं न्यूज – जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने हमारे संवाददाता से हुई एक खास मुलाकात के दौरान काग्रेंस पार्टी की एटा जिले में बुरी तरह पराजय के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि एटा जनपद में स्थानीय निकाय निर्वाचन के दौरान बुरी तरह पराजित हुई काग्रेंस पार्टी के लिऐ कुछ स्थानीय काग्रेसं पदाधिकारी एवं प्रदेश नेत्रत्व जिम्मेदार है , उन्होनें कहा कि मैं त्याग पत्र क्यों दूं !