स्वास्थ्य विधिक जागरूकता पर लीगल कैफे का आयोजन

विधि विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा लीगल कैफे के अन्तर्गत स्वास्थ्य-विधिक जागरूकता के निमित्त क्षय रोग के कारण एवं निवारण शिविर राजघाट स्थित चन्दन शहीद पर सम्पन्न हुआ। शिविर प्रभारी डॉ0 शिल्पी गुप्ता, प्रवक्ता, विधि विभाग ने क्षय रोग की गंभीरता को बताते हुए इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तृत रूप से बताया एवं रोगी के चिकित्सकीय अधिकारों पर प्रकाश डाला। डॉ0 रामजतन प्रसाद, प्रवक्ता, विधि विभाग ने अपने सम्बोधन में क्षय रोग के वैश्विक परिदृश्य को बताते हुये भारत की स्थिति को स्पष्ट किया। डॉ0 मेराज हाशमी, सह प्रभारी ने क्षय रोग के निवारण की सामाजिक एव सांस्कृतिक पक्षों को उजागर किया। श्री पवन कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रीय एवं चंदन शहीद के दर्शनार्थियों को क्षय रोग की निदान के लिए सरकारी प्रयासों का उल्लेख किया। इस अवसर पर लोगों में क्षय रोग जागरूकता पम्पलेट का वितरण किया गया। शिविर में विधि विभाग की शोध छात्रा नसरीन बानो, वन्दना देवी सहित छात्रों ने सहयोग प्रदान किया।