चुनाव प्रचार के दौरान शफीक अहमद अंसारी की जीत को लेकर पूरा भरोसा था: राजू आर्य

चुनाव प्रचार के दौरान शफीक अहमद अंसारी की जीत को लेकर पूरा भरोसा था: राजू आर्य
रामपुर। जनपद रामपुर की विधानसभा क्षेत्र स्वार से अपना दल एस के बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सफीक अहमद अंसारी की भारी जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए जनपद एटा के जाने-माने ख्याति प्राप्त किसान नेता व जरूरतमंद असहाय लोगों के मसीहा तथा अपना दल एस के जिला प्रभारी रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने जनाब अंसारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बताते चलें कि राजू आर्य प्रचार के दौरान पूरे लावलश्कर के साथ विधानसभा क्षेत्र स्वार में कई दिनों से डेरा डाले रहे। जहां पर उन्होंने मतदाताओं के घर घर जाकर सफीक अहमद अंसारी को जिताने का अभियान छेड़ रखा था। तथा अपना दल एस की विचारधारा को वहां की जनता तक पहुंचाने का कार्य पूरे तन मन धन के साथ किया था।

राजू आर्य पूरी तरह पार्टी को समर्पित लाइन पर चलकर पूर्व चेयरमैन विनय गुप्ता के साथ मिलकर इलाके भर में कई दिनों तक धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। पता चला है कि विनय गुप्ता वहां के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रहे हैं। और वहां की जनता में आज भी उनका अच्छा खासा व्यवहार वना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी दौर के प्रचार में राजू आर्य तथा विनय गुप्ता की बेजोड़ जोड़ी चुनावी जीत धुरी साबित हुई है।

प्रचार के दौरान श्री राजू आर्य के चुनावी काफिले में स्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख हस्ती के रूप में चर्चित व्यक्तित्व के धनी उर्वेश यादव, राजेश वर्मा, सुरेश दिवाकर प्रधान, लक्ष्मण सिंह प्रधान, राजीव मौर्या प्रधान, गबरू सिंह सभासद, राजेश यादव, संजय कश्यप, रामनिवास यादव, सरदार सतनाम सिंह, बृजनंदन सागर, अनिल यादव फौजी, विकास राजपूत, अंकित यादव, नीतू यादव, सत्येंद्र नेताजी, रामकुमार, अंबर सिंह लोधी, रमेशचंद्र सहित अन्य लोग भी पूरी मुस्तैदी के साथ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में जमे रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks