घर में लगी आग दो लाख से ऊपर घर सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ हुआ नष्ट

राजमणि शुक्ल के घर में लगी आग दो लाख से ऊपर घर सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ हुआ नष्ट

दमकल विभाग को फोन करने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची

गुहार लगाने के बाद ग्रामीणों ने बुझाई आग

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के तहसील नईगढ़ी के अंतर्गत गांव पहिल पार पोस्ट ऑफिस कटरा जिला रीवा मध्य प्रदेश के अंतर्गत दरमियानी रात 1:00 दिनांक 13 मई 2023 को श्री राजमणि शुक्ल उम्र 80 वर्ष के घर में आग अज्ञात कारणों से लग जाती है और इतनी जोरों से आग पकड़ लिया आनन-फानन में दमकल विभाग को फोन किया गया पुलिस स्टेशन को फोन किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई जिस कारण गांव में गुहार लगाने के बाद जब सभी गांव के लोग पानी लेकर आग बुझाना प्रारंभ किए तब धीरे-धीरे आग को काबू में कर लिया गया लेकिन इसी दरमियान पूरा गृहस्थी का सामान पूरा घर आग की चपेट में आ गया और सब जलकर नष्ट हो गया श्री राजमणि शुक्ल के सभी बच्चे बेरोजगार हैं सभी खेती-बाड़ी पर डिपेंड है उनके पास और भी कोई सोर्स के साधन नहीं है इस विषम परिस्थिति को देखते हुए राजमल शुक्ला जी सेजब बात की गई तब उन्होंने बड़े दुखी मन से कहा कि हमारा सब गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया है हम इस स्थिति और परिस्थिति में कहां जाएं हम शासन से गुहार लगाते हैं कि हमें राहत प्रदान किया जाए और कुछ एडवांस राशि शासन प्रशासन द्वारा दिया जाए जिससे हम गृहस्थी का सामान ला सकें और जले हुए मकान की जगह नया मकान बनवाएं और अपने परिवार का पालन पोषण सही ढंग से करें क्योंकि आज की महंगाई में घर बनवाना और गृहस्थी का सामान जुटाना टेढ़ी खीर है श्री राजमणि शुक्ला जी ने शासन और प्रशासन को मदद करने की अपनी गुहार लगाई है श्री राजेंद्र शुक्ल ने आग लगने की रिपोर्ट थाने में भी लिखवाई है जिसकी f.i.r. हो चुकी है पीड़िता राजमणि शुक्ला ने शासन और प्रशासन से दो लाख की डिमांड करते हुए घर बनवाने और गृहस्थी का सामान लेने के लिए जिला कलेक्टर से प्रार्थना किया है जिससेअपना गृहस्थी का सामान लेकर अपने परिवार का पालन पोषण करते रहे !
गौरतलब है कि भारतवर्ष के अंदर जितने भी गांव आज की तारीख में डिवेलप हो रहे हैं वहां पर अभी भी सुरक्षा और संवर्धन सही नहीं हो पा रहा है सिटी शहरों में आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच जाती हैं लेकिन दुर्भाग्य है हमारे भारतवर्ष की गांव की दुर्दशा को आज के इस बदलते परिवेश में अभी भी गांव में गुहार लगने के बाद गांव वाले ही बाल्टी लेकर आग को बुझाने पहुंच जाते हैं इसीलिए भारत को गांव की आत्मा कहा जाता है शासन प्रशासन को चाहिए कि गर्मी के समय में अधिकांशत शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ने में बहुत ज्यादा कारण हो रहे हैं इसलिए काम से काम एक ब्लॉक के अंदर ज्यादा से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सम्मिलित किया जाए जिससे समय पर आग को बुझाया जा सके अक्सर यह देखा जा रहा है कि जब आज से सब कुछ स्वाहा हो जाता है तब दमकल गाड़ियां पहुंचती हैं इसलिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में गर्मी के समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रखी जाएं और फोन आने पर तुरंत एक्शन लिया जाए तभी इस अचानक आग लगने पर काबू किया जा सकता है यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि पीड़िता के परिवार लगातार फोन करते रहे लेकिन वहां से यही जवाब मिला कि गाड़ी अवेलेबल नहीं है इसलिए विषयांतर्गत शासन और प्रशासन को गंभीरता से विचार करना होगा तभी गांव की आग से सुरक्षा पर काबू पाया जा सकता है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks