संत अतुलानंद आवासीय अकादमी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत 100%रहा।

वाराणसी। आज दिनांक 12 मई 2023 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं तथा 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संत अतुलानंद आवासीय अकादमी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत 100%रहा | कक्षा दसवीं की मुस्कान सिंह ने 98.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रहीं तो कला वर्ग की छात्रा साक्षी यादव 96% अंक अर्जित कर कक्षा 12 वीं में कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान गणित कला कंप्यूटर तथा म्यूजिक आदि विषयों में पूर्ण प्राप्तांक 100 अर्जित करते हुए अनेक विद्यार्थियों ने विद्यालय मैं नया कीर्तिमान स्थापित किया। ज्ञातव्य है कि इसी वर्ष 31 बच्चों ने इंजीनियरिंग मेंस की परीक्षा क्वालीफाई की। आज विद्यालय के प्रांगण में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चीफ मेंटर विशाल सिंह प्रबंध निदेशिका डॉ दिव्या सिंह तथा प्रधानाचार्य अविनाश पांडेय ने समस्त विद्यार्थियों अभिभावकों तथा शिक्षकों के प्रति अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की।