
कासगंज,पु लिस मुटभेड़ में घायल: गिरफ्तार।एक तमंचा ३१५बोर, तीन खोखा कारतूस , ०१जिन्दा कारतूस ,३१५ बोर , एक चोरी की बोलेरो गाड़ी ,०२मोबाइल बरामद।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस ने संदीप उर्फ निरंजन पुत्र प्रकाश निवासी करनपुर थाना आदमपुर जिला अमरोहा गंगा गढ़ रोड पर एक मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल को गिरफ्तार कर लिया तथा नियमानुसार घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से उपरोक्त सामग्री बरामद की।अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि शातिर अभियुक्त संदीप पर थाना आदमपुर , जिला अमरोहा में तीन तथा थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ में गैंगस्टर एक्ट सहित दो मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी देवेन्द्र त्यागी , वरिष्ठ उप निरीक्षक चंचल सिरोही ,उप निरीक्षक आबिद कुरैशी ,हैड कांस्टेबल राम दुबे ,हैड कांस्टेबल कृष्ण कांत शर्मा ,का. महेश कुमार ,का.राकेश कुमार शामिल बताए जाते हैं।