
ट्युटर पर असलाहों के साथ वायरल फोटो वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफतार।
कासगंज,थाना सोरों कासगंज के अन्तर्गत ग्राम जरैथा निवासी शाहजुद्दीन पुत्र दफैदार खां ,५० वर्ष को क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से पुलिस ने वायरल फोटो में दर्शाए गए ,०३ असलाह ,०१ रायफल ३१५ बोर ,०१पिस्टल ,३२ बोर ,०१ एस बी बी एल गन की गई। उपरोक्त असलाहों का लायसेंस किसी और व्यक्ति के नाम है , अभियुक्त के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उलंघन में शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।