अराजकतत्वों पर रहेगी नजर शांतिपूर्ण ढंग से होगा मतदान
एटा, । 11 मई की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जिले की चार नगर पालिका परिषद, छह नगर पंचायत क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान होगा। अराजकतत्वों को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने नहीं दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले में नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पोलिंग पार्टियां मण्डी समिति से अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना होंगी। डीएम ने कहा चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का विघ्न डालने वालों, पोलिंग पार्टी पर दबाव बनाने वालों अथवा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोलिंग पार्टियां किसी भी प्रत्याशी का आश्रय न लें। यदि कहीं पर से भी कोई शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल मण्डी समिति का देर शाम निरीक्षण कर जायजा लिया।सीडीओ डॉ. एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर शिव कुमार, एएसडीएम वेदप्रिय आर्य रहे।15 जोन-40 सेक्टर में बांटी जिला जिले को 15 जोन, 40 सेक्टर में विभाजित किया गया है। साथ ही अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों पर 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, चार बूथ से अधिक वाले मतदान केन्द्र पर 7 स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित कुल 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई।