सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र जनपद एटा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र आज दिनांक 9/5/2023 को आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा कर फिर से साथ रहने के लिए राजी किया गया।
वादी श्रीमती फिजा पुत्री जाहिद निवासी कस्बा अवागढ़ थाना अवागढ़ जिला एटा।
प्रतिवादी रफीक अहमद पुत्र फैजान निवासी नगला शिव थाना अकराबाद जिला अलीगढ़।
आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती,काउंसलर डॉ निरुपमा वर्मा,पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथलेश म0का0 गौरी,म0का0 पूजा मौजूद रहे।